यूरो कप में रविवार को पुर्तगाल की भिड़ंत आस्ट्रिया से

यूरो कपपेरिस: फ्रांस में 10 जून से शुरू हुए यूरो कप 2016 में रविवार को एक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में पेरिस के पार्क दे प्रिंसेस में भारतीय समयानुसार (शनिवार देर रात 12.30 बजे) पुर्तगाल की भिड़ंत आस्ट्रिया से होगी।

यूरो-2016 के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन चैनल पर होगा।

इससे पहले, भारतीय समयानुसार (शुक्रवार देर रात 12.30 बजे) ग्रुप-डी में नीस के स्टेड दे नीस स्टेडियम में हुए मुकाबले में स्पेन ने तुर्की को 3-0 से मात देते हुए टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बना ली।

LIVE TV