यूपी में 10वीं कक्षा की छात्रा का गैंग रेप, आहत पीड़िता ने उठाया यह बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। इसमें एक ट्यूशन से लौट रही कक्षा 10 की छात्रा को चार युवकों ने अगवा कर लिए और उसका गैंग रेप किया। इस घटना से परेशान हो कर पीड़िता ने घर पहुंचकर ज़हर खा लिया और अस्पताल में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शुक्रवार को इस घटना की सुचना प्राप्त हुई। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक़ यह घटना को गुरूवार को हुई और इसमें चार दरिंदो का हाथ था। इसकी जानकारी पीड़िता ने आत्महत्या करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में दी थी। उन्होंने बताया, पीड़िता ने ज़हर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था जिसमें लखन पुत्र संजय और विकास पुत्र बलवंत उर्फ मुरली का नाम शामिल था जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। दो अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश अभी तक जारी है।

मेरठ के थाना सरधना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घटी इस घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर बताया कि10वीं कक्षा की छात्रा गुरुवार को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। ट्यूशन से लौटते समय छात्रा को कपसाड़ गांव निवासी चार युवकों ने उठा लिया और टावर के पास मकान में बंधक बना कर सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया। पीड़िता इस घटना के बाद इतनी आहत हो गयी थी कि उसने ज़हर खा कर मर जाना ही सही समझा। इसके बाद जब उसकी ज़हर खाने की वजह से हालत बिगड़ी तो उसको उपचार के लिए शाम करीब छह बजे मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया।

LIVE TV