
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अब सबके जहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर यूपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। आज हम आपको उस शख्स का नाम बताने जा रहे हैं जो यूपी का अगला सीएम बनने जा रहा है। वो शख्स कोई और नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं।
खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं। बताया जा रहा है कि राजनाथ का स्टाफ सीएम आवास पहुंच चुका है। लेकिन संघ चाहता है कि पिछड़े और दलित वर्ग को भी नाराज नहीं किया जाना चाहिए। लिहाजा संतुलन बनाने के लिए पिछड़ी और दलित वर्ग से एक-एक डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं।
वैसे यह भी कहा यह भी जा रहा है कि यूपी का सीएम कौन होगा, इस पर फैसला 20 मार्च से पहले होने की संभावना कम ही दिख रही है।
16 मार्च को यूपी विधायकों और पर्यवेक्षकों की बैठक होनी है, लेकिन इस बीच आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोयंबटूर में होनी है। लिहाजा इस दौरान संघ की राय के बगैर मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति मिलने की संभावना कम ही दिख रही है।
राजनाथ सिंह के अलावा डॉ. महेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश महाना और मनोज सिन्हा भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं।
हालांकि, महेश शर्मा ने खुद को रेस से दूर बताते हुए कहा कि राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई।