युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के घर के बाहर हुआ हादसा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के घर के बाहर हादसा हो गया। उनकी पंचकुला स्थित कोठी का भारी भरकम गेट गिरने से आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि जिस समय ये घटना हुई उस वक्त युवराज की मां अपने गुड़गांव वाले घर पर थीं। कोठी क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम के नाम पर है, जहां पिछले कई दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है। वहीं पास के झुग्गी में कुलदीप अपने परिवार के साथ रहता था।
उसका परिवार मजदूरी करता है। घटना वाले दिन वो अपने मामा के साथ कोठी नंबर 18-सी में पानी लेने गया था।जहां कुलदीप खेलते हुए कोठी के गेट के पास चला गया।उसने गेट के साथ छेड़खानी की, जिससे गेट उसके ऊपर ही गिर गया। गेट के नीचे आने से कुलदीप के सिर में गहरी चोट लगी और वह लहूलुहान हो गया। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे म़त घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।