युवती को बेहोश कर कातिलों ने दरिंदगी को दिया अंजाम, फिर परिवार सहित मार डाला

प्रयागराज के फाफामऊ  इलाके के गांव में माता-पिता समेत पूरे परिवार का कत्ल करने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी 17 साल की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक मुंह दबाने के बाद जब किशोरी बेहोश हुई तो उसके साथ दरिंदगी की गई। उसका गला भी दबाने की कोशिश की गयी थी। युवती की गर्दन, मुंह और हाथ में खरोंच के निशान मिले थे। बेहोशी की हालत में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके मार दिया गया।

पति-पत्नी और बेटे-बेटी के कत्ल की जांच में जुटी पुलिस को एक बात तो साफ नजर आ रही है कि यह परिवार हत्यारों को अच्छी तरह पहचानता था। इसी कारण किसी को भी नहीं छोड़ा गया। आपको बता दें पूरे परिवार की मौत कुल्हाड़ी से सिर पर मारे जाने के वजह से हुई थी।

मारे गए दंपती की पुत्री बीए में पढ़ाई करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी। जिसके लिए वह शांतिपुरम में कोचिंग कर रही थी। जांच में जुटी पुलिस कोचिंग में पढ़ने वालों से भी बातचीत करेगी।

यह भी पढ़े-INDvsNZ 2021 1st Test: हाथ से निकल गई जीत, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट

LIVE TV