युवक बिजली के तार की चपेट में आ जाने से झुलस गया
उन्नाव| आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा मियांगज मे शटरिग बाध रहा युवक बिजली के तार की चपेट में आ जाने से झुलस गया गंभीर हालत में सी एच सी मियांगज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मियांगज निवासी नाहिद का 18 वर्षीय पुत्र नियाजुल शटरिग लगाने का काम करता है वह गांव में ही शटरिग लगा रहा था लोहे की सरिया सीधी करते समय उपर से निकले बिजली के तार से टकरा गई उस समय लाइन चल रही थी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया इलाज के दौरान मौत हो गई