रेलवे ने बढ़ा दी यात्रियों की मुश्किलें, यात्रा करने से पहले जरुर पढ़ें ये खबर
लखनऊ। एक तरफ जहां कोहरा समाप्त हो गया है वहीं रेलवे के कुप्रबंधन के चलते लखनऊ के हजारों यात्रियों के सफर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। एक तरफ रेलवे ने माल ढुलाई से अपनी आय बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी बार ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि को बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी ओर वाराणसी में 24 दिन का ब्लाक लेकर काम शुरू कर दिया है, जिससे जनता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण और बढ़ गया है।
यात्रियों के सफर पर संकट
रेलवे वाराणसी की वाशिंग पिट और वाशुबेल एप्रेन के निर्माण का काम कर रहा है। इसके चलते 10 मार्च तक रेलवे ने ब्लॉक ले लिया है। ट्रेन 14265/66 जनता एक्सप्रेस का संचालन 10 मार्च तक प्रभावित हो सकता है। हालांकि रेलवे दावा कर रहा है कि जितनी जल्दी वह काम पूरा करेगा उतनी ही जल्दी ट्रेन संचालन शुरू कर देगा। इसके अलावा ट्रेन 19407/08 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाराणसी से सुलतानपुर के बीच निरस्त कर दिया जाएगा।
यह ट्रेन सुलतानपुर से ही लखनऊ वापस लौटेगी। वहीं रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए माल ढुलाई के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है। जिसके लिए उसके पास इंजन, ड्राइवर और गार्ड की भारी कमी है। निरस्त ट्रेनों के ड्राइवर और गार्ड के साथ इंजन का इस्तेमाल मालगाड़ियों की ढुलाई में हो रहा है।
लखनऊ रेल मंडल में ही ड्राइवरों और सहायक ड्राइवरों के 500 से अधिक पद खाली हैं। जो ड्राइवर ट्रेनें चला रहे हैं उनको तय समय से अधिक ट्रेन संचालन करना पड़ रहा है। जबकि निरस्त ट्रेनों के ड्राइवर लखनऊ से गुजरने वाली मालगाड़ियों का संचालन कर रहे हैं। 1कोहरे के कारण रेलवे ने पहले आठ जनवरी तक जनता एक्सप्रेस और डबल डेकर सहित ट्रेनों का संचालन निरस्त किया था।
इसके बाद इस तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया। अब रेलवे ने फिर से निरस्तीकरण की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है। इससे उन यात्रियों की अधिक दिक्कत हो रही है जिन्होंने समूह के साथ इन ट्रेनों में सफर करने के लिए चार माह पहले अपने टिकट बनवाए हैं। अब उनके आगे दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचा है।