लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस को अब नहीं सताएगी प्यास
लखनऊ। तीखी गर्मी का सीधा असर झेलने वाली यातायात पुलिस के लिए ठंडे पानी का इंतजाम किया गया है। इस बाबत सोमवार को हजरतगंज चौहारे पर वाटर टैंक वितरण का आयोजन किया गया।
यातायात पुलिस की राहत की कवायद
इस दौरान आईजी जोर लखनऊ और एसएसपी समेत कई अफसर मौजूद रहे। यहां हजरतगंज चौराहा, आईटी चौराहा, सुभाष चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, मेफेयर, डनलप तिराहा, रायल होटल, हनुमान सेतु, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, लाल-बत्ती, वाल्मीकि चौराहा, लालबाग तिराहे के यातायात कर्मियों को वाटर टैंक दिए गए। इस मौके पर यातायात पुलिस के कई थानों के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।