यह है देश की सबसे किफायती CNG कार, कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों के बाद अब लोग सीएनजी की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए निर्माता कंपनियां भी अपने वाहनों के सीएनजी मॉडल को लगातार अपडेट कर रही हैं। यदि आप भी सीएनजी के विकल्प को तलाश रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कार सीएनजी में होने के साथ ही अपने सबसे ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है।
बता दें कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति लंबे समय से ही वैगनआर को मार्केट में पेश करती है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये तय है। वैगर आर को देशभर में शोरुम में एरेना चेन के जरिए बेचा जाता है। यह तीन वेरिएंट्स बेस-स्पेक L, मिड-स्पेक V और टॉप स्पेक Z में उपलब्ध है। जिसमें सीएनजी वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये हैं।
मारुति वैगनआर को बीएस6 इंजनों के साथ पेश करती है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर यूनिट शामिल हैं। इसे के साथ कंपनी सीएनजी मॉडल पर 1.0 लीटर इंजन के साथ भी पेश करती है। जिसमें 1.0 लीटर मैन्युअल व एएमटी का माइलेज 21.76 केएमपीएल, 1.0 लीटर सीएनजी का माइलेज 32.52 किमी/किग्रा व 1.2 लीटर एमटी/एएमटी का माइलेज 20.52 केएमपीएल का दिया गया है।