मोरबी पहुंचे पीएम ने राहुल पर किया वार, कहा- 70 साल तक राज करने वाले नहीं दे रहे हिसाब
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मोरबी पहुंच गए हैं। पीएम ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुजरात द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि समय अच्छा हो या बुरा जनसंघ और बीजेपी हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़ा रहा है। ये बात कोई कांग्रेस और उसके नेताओं के बारे में नहीं कह सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से सुख-दुख का नाता है।
इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के मकान वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल तक राज करने वाले हिसाब नहीं दे रहे। हम गरीबों का पैसा किसी को लूटने नहीं देंगे । पीएम ने कहा कि हमने पानी की हर बूंद बचाने के लिए गुजरात में अभियान चलाया क्योंकि हममें पता है कि पानी की कमी से क्यां होता है। हमारे लिए विकास चुनाव जीतना नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है। बीजेपी ने हमेशा मोरबी के लोगों के लिए काम किया है।
गुजरात चुनाव: तय तारीख से 10 दिन पहले ही पड़े वोट, वो भी बैलेट पेपर से
पीएम ने गुजरात में आए भूकंप को याद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जब इंदिरा गांधी जी मोरबी आईं थीं, मुझे याद है एक चित्रलेखा मैगजीन में उनकी फोटो थी जिसमें वो बदबू की वजह से मुंह पर रुमाल लगा रखा था, लेकिन हमारे जनसंघ और आरएसएस कार्यकर्ता मोरबी की सड़कों पर थे, यह इंसानीयत की खुशबू है।
बता दें कि पीएम मोदी आज फिर राज्य में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम की यह रैलियां सोमनाथ के आसपास के इलाकों में होंगी। खबरों के मुताबिक मोदी आज सौराष्ट्र के मोरबी और प्राची इलाके के अलावा भावनगर और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कोपर्डी बलात्कार-मर्डर केसः तीन दोषियों को सजा-ए-मौत
गौरतलब है कि सोमवार को रैली के दौरान पीएम मोदी ने भुज में रैली के दौरान कांग्रेस पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच हो रहे हैं और प्रदेश की जनता गुजरात के बेटे के खिलाफ झूठ फैलाने के कांग्रेस पार्टी के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है वहीं दूसरी ओर वंशवाद है। गुजरात की जनता ने कभी कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया है।