मोदी सरकार ने आर्मी को दी नई ताकत, मिला एक झटके में 600 धमाके करने का दम

मोदी सरकारदिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना के तीनों अंगों को मजबूत करनेे के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत रक्षा मंंत्रालय ने 82 हजार करोड़ में करीब 600 फाइटर प्लेन और टैंक का समझौता किया है।

मोदी सरकार का नया दांव

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर ‘जंग’ छिड़ी हुई है। पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्धविराम का उल्लंघन किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि इस समझौते के जरिए भारत न सिर्फ अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है, बल्कि दुश्‍मन को यह भी दिखाना चाहता है कि उसे बस एक झटके में खत्म किया जा सकता है।

इस समझौते के जरिए 83 तेजस लड़ाकूू विमान, 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और 496 टी-90 टैंक ख‍रीदे जाएंगे। ऑर्डर दिया जा चुका है। अब बस डिलीवरी होनी बाकी है।

सोमवार को इस समझौते पर दस्तखत किए गए हैं। 83 में से 40 तेजस का ऑर्डर हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को पहले ही दिया जा चुका है। साल के अंत तक इन फाइटर प्लेन की डिलीवरी की तैयारी है।

रक्षा खरीद परिषद ने आर्मी के लिए 598 ड्रोन खरीदने की बात भी कही है। जुलाई में एयरफोर्स ने तेजस के एक स्कवाड्रन की बढ़ोतरी की थी। एक स्कवाड्रन में 14 से 16 एयरक्राफ्ट होते हैं।

वहीं, तेजस डील को प्रारंभिक परिचालन मंजूरी (आईओसी) मिल गई है। बस अंतिम परिचालन मंजूरी (एफओसी) का इंतजार है। इसकी मंजूरी मिलते ही सेना के पास कुल 120 तेजस हो जाएंगे। अभी यह सिर्फ 40 हैं।

रक्षा मंत्रालय और एचएएल तेजस विमानों की संख्‍या और ज्यादा बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं। कोशिश है कि प्रोडक्शन बढ़ाया जाए।

LIVE TV