‘ओवैसी’ ने दी पीएम मोदी को गाली, कहा- ‘हिन्दुस्तान तेरे बाप का नहीं’

मोदी को गालीनई दिल्ली। ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इतेहदुल मुसलिमीन(एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयानबाजी की। उन्होंने अपनी बातों में न केवल पीएम मोदी को गाली दी, बल्कि विश्व हिन्दू परिषद को भी घेरे में लिया।

यह भी पढ़ें :- इस प्रसिद्ध पहाड़ी की गुफा में मिला गणेश भगवान का कटा सिर, जांच के बाद भव्‍य मंदिर बनना शुरू

बता दें धर्म के नाम पर मुस्लिमों से वोट देने की अपील के साथ ही इस दौरान पीएम के लिए बाजूरू भाषा का उपयोग भी किया गया।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रया देखी जा रही है। इस बयान के बाद से अकबरूद्दीन ओवैसी विवादों के घेरे में हैं।

बता दें वायरल हुए इस वीडियो में अकबरूद्दीन ओवैसी अखलाक, जुनैद और कुछ दूसरे मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए पूछते हैं कि देश के सारे सेक्युलर लोग कहां हैं?

यह भी पढ़ें :-‘आतंक के आका पर ‘पाक’ हाथ, दहलाते रहेंगे भारत’

ओवैसी ने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं और मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है?

क्या सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है?

आगे ओवैसी कहते हैं, ‘ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है।’

ओवैसी आगे कहते हैं, ‘किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।’

ओवैसी के इन तीखे बोल ने सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मचाया हुआ है। जहां कई लोग इस तरह के शब्दों के प्रयोग की निंदा कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो पीएम मोदी का विरोध करते नज़र आए।

देखें वीडियो :-

LIVE TV