‘आतंक के आका पर ‘पाक’ हाथ, दहलाते रहेंगे भारत’
नई दिल्ली। पाकिस्तान के संरक्षण में आतंक फैला रहा सैय्यद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने हाल ही में इंटरनेशल आतंकी घोषित कर दिया. अमेरिका की इस बड़ी घोषणा के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना के आका सैय्यद सलाहुद्दीन का पहला इंटरव्यू सामने आया है. पाक टीवी को दिए इस इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने कबूला है कि अब तक उसने भारत में कई आतंकी हमले करवाए हैं. इतना ही नहीं सलाहुद्दीन ने ये भी कहा कि वो भारत को दहलाने के लिए कभी भी हमला करा सकता है.
सलाहुद्दीन ने बताया कि अमेरिकी बैन से उस पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो आज भी इंटरनेशनल मार्केट से हथियार खरीद सकता है. इस इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने ये भी कबूला कि पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिद्दीन को फंडिंग मिलती है. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले अमेरिकी ने सलाहुद्दीन को अंतर्रराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें – मोदी सरकार का मास्टर प्लान, GST-नोटबंदी के बाद अगली बारी कश्मीर की
बैन से बौखलाया हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना का आका
हिज्बुल मुजाहिद्दीन सरगना का आका सलाउद्दीन अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध से बुरी तरह बौखला चुका है. उसने कहा कि कश्मीर की कथित ‘आजादी’ के लिए संघर्ष जारी रहेगा. आतंकी सलाउद्दीन ने कहा, ‘हम आतंकवादी नहीं हैं. हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की कथित आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा. उसने कहा, ‘अमेरिका कोई एक मिसाल नहीं पेश कर सकता है, जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है.’
यह भी पढ़ें – वाट्सअप पर मोदी-योगी को दी गाली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सलाहुद्दीन का पाक टीवी पर दिए इस बयान के बाद साफ़ जाहिर है कि वो भारत के प्रधानमन्त्री मोदी को खुली चुनौती दे रहा है. एक तरफ वो भारत को दहलाने की बात कर रहा है तो साथ ही जम्मू कश्मीर को पाक का हिस्सा बताकर भारत में आतंरिक जंग को बढ़ावा दे रहा है.
हिंदुस्तान में मौज की जिंदगी जीता है सलाहुद्दीन का परिवार
सलाहुद्दीन कभी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रहता है तो कभी पाकिस्तान में. वहीं से वो जम्मू और कश्मीर में आतंक की आग भड़काता रहता है. वो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि उसकी पत्नी हिंदुस्तान में ही रहती है और उसके सभी बेटे-बेटियां अच्छी नौकरी में हैं.
देखें वीडियो