मोदी के खिलाफ जाने पर इस अधिकारी को भुगतनी होगी सजा

मोदी के खिलाफ आपत्तिजनकबरेली। बरेली में पीएम मोदी के खिलाफ व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक टेक्स्टिंग करना एक अफसर को काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में एक ग्राम विकास विकास अधिकारी का नाम सामने आया है। इन्होंने ही व्हाट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे अनिल और टीना अंबानी के समक्ष हाथ जोड़े खड़े थे। इतना ही नहीं इस फोटो पर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टेक्स्ट भी ऐड किया था। साथ ही रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर उर्जित पटेल के संबंध में भी लिखा गया था। मामले की जानकारी और आरोपी का पता चलते ही ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया गया है।

मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टेक्स्ट

खबरों के मुताबिक़ बरेली के मीरगंज में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हिदायत उल्ला खां ने अपने ही विभाग के सरकारी वाट्सअप ग्रुप पर यह मैसेज किया था।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर प्रधानमंत्री के फोटो के साथ आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए ग्रुप में पोस्ट किया।

इस ग्रुप में मिशन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी,मुख्य विकास अधिकारी एवम ज़िलाधिकारी जैसे आला अफसर भी जुड़े हुए हैं।

इन अफसरों के संज्ञान में जब यह पोस्ट आया तो सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए और विभाग ने आनन-फानन में अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

इस मामले को डीपीआरओ टी सी पांडेय ने देश के खिलाफ बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का पद अपने आप में बेहत सम्मानजनक होता है। इस पद की एक गरिमा होती है जिसे देश के प्रत्येक नागरिक को समझना चाहिए।

यदि कोई व्यक्ति इस पड़ पर आसीन व्यक्ति का व्यंग बनाता है तो उसे देश के खिलाफ माना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी इस तरह के काम में शामिल होता या करता है तो उसे हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।

LIVE TV