पीएम मोदी की राजनीति में सर्जिकल स्‍ट्राइक, खेला पहला दांव, सभी दल चारों खाने चित

सर्जिकल स्‍ट्राइकनई दिल्‍ली। एलओसी पार पीएम मोदी के निर्देश में सर्जिकल स्‍ट्राइक तो हो गया। लेकिन बीजेपी ने इसे एक चुनावी मुद्दा बना लिया है। अब वो इसकी राजनीति खेल रहा है और नई-नई रणनीति बना रहा है। बीजेपी ने यूपी के रहने वाले मिलिटरी और पैरामिलिटरी जवानों के घरवालों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजने का प्‍लान बनाया है।

इसके जरिए वे सीधे तौर पर जवानों के परिवार और उनके पड़ोसियों से जुड़ना चाहते हैं। योजना के मुताबिक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी सैनिकों के घर में भेजे जाने की तैयारी है। इससे पहले खुद पीएम मोदी ने दिवाली पर लोगों से देश के जवानों के नाम संदेश भेजने की अपील की है।

राजनैतिक चाल

यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस तरह की योजना की पुष्टि की है। उन्होंने इकनॉमिक टाइम्स को फोन पर बताया कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता सैनिकों के घर दिवाली की शुभकामना वाली चिट्ठी लेकर जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की इस कवायद के मद्देनजर यूपी में सैनिकों के परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है। बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही अपने चुनावी अभियानों में सैनिकों पर फोकस कर रही है। खुद पीएम मोदी महोबा की अपनी रैली में सर्जिकल स्ट्राइक और जवानों के अपने घर के साथ दिवाली नहीं मना पाने की बात कर चुके हैं।

इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी दिवाली पर जवानों को संदेश भेज रहे हैं। यूपी में बीजेपी की चुनावी रणनीति बनाने के लिए 7 लोगों की एक टीम काम कर रही है। इसमें यूपी के इनचार्ज ओम माथुर, केशव मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, विकास प्रीतम और यूपी संगठन के महासचिव सुनील बंसल शामिल हैं।

इसी संदर्भ में पीएम मोदी का एक स्पेशल विडियो भी अपलोड किया गया है। इसमें पीएम भारतीय नागरिकों से अपनी सेना के जवानों को याद करने की अपील करने के साथ दिवाली पर उन्हें शुभकामना भेजने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।

 

LIVE TV