
नई दिल्ली। भारत के पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीती शाम टेलीफोन पर हुई बातचीत में एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच 2018 में रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने 2+2 डायलॉग मैकेनिज्म के लॉन्च जैसे कार्यों की सराहना की।
व्हाइट हाउस से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई। व्हाइट हाउस ने बताया, ‘मोदी और ट्रंप ने 2019 में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि का विस्तार करने और अफगानिस्तान में सहयोग बढ़ाने के बारे में दृष्टिकोण का आदान-प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।’
सरकार पर भारी पड़े आलोक वर्मा, कोर्ट ने निरस्त किया फैसला
अमेरिका ने व्यापार घाटा कम करने के लिए पिछले साल भारत से एल्युमिनियम और स्टील के इंपोर्ट पर शुल्क बढ़ाया था। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी लेकिन, अमेरिकी वस्तुओं के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला लागू नहीं किया। ऐसा माना जा रहा है कि भारत की धमकी के बाद अमेरिका के तेवर कुछ नरम हो सकते हैं।