मोटोरोला से गूगल तक का सफर
एजेंसी/ नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही यह बात सामने आई थी कि मोटोरोला के प्रेसिडेंट रिक ऑस्टेरलो के द्वारा कंपनी को छोड़ दिया गया था. और अब यह बात सुनने को मिल रही है कि वे गूगल की तरफ अपना रुख कर रहे है. साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि जब मोटोरोला को गूगल के द्वारा खरीदने का फैसला किया गया था तब उनके द्वारा मोटोरोला को हेड किया जा रहा था.
गूगल से भी यह बात सामने आ रही है कि गूगल के द्वारा एक हार्डवेयर डिविजन शुरू किया जाने वाला है. जबकि यह बता दे कि फ़िलहाल कम्पनी नेक्सस स्मार्टफोन, पिक्सल टैब, वन हब राउटर, गूगल ग्लास और क्रोमकास्ट जैसे यूजर बेस्ड डिवाइस बनाने का काम करती है.
कम्पनी के द्वारा हार्डवेयर सेक्टर को लेकर अधिक काम नहीं किया जाता है. लेकिन अब यह सुनने में आ रहा है कि कम्पनी इस दिशा में अपने अहम कदम उठा रही है. और इस कारण ही वह मोटोरोला के पूर्व प्रेसिडेंट रिक ऑसटेरलो को हायर करना चाहती है. यहाँ ना केवल नए प्रोडक्ट्स तैयार किए जाना है बल्कि साथ ही पुराने प्रोडक्ट्स को भी बेहतर बनाना है.