
रिपोर्ट:- नफीस अली/मैनपुरी
जनपद मैनपुरी में सर्दी का प्रकोप चरम सीमा पर है गरीब और असहाय व्यक्ति इस कड़कड़ाती हाड़ कपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए कहीं तो आग का सहारा लेते हैं तो समाजसेवियों का मुंह ताकते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब असहाय बेसहारों के लिए अभी तक पिटारा नहीं खोला है लेकिन मैनपुरी मैं समाजसेवी किसी न किसी बहाने चाहे वह जन्मदिन हो चाहे हो पुण्यतिथि गरीब असहाय और बेसहारों के लिए एक सहारा बनकर हर हाल में निकलकर आते हैं और लोगों को सुविधा मुहैया कराते हैं ऐसा ही जनपद मैनपुरी के मुनीम कोल्ड स्टोर के बाद भोगांव में भी एक समाजसेवी देव राजपूत ने अपने बेटे सार्थक के जन्मदिन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उन्नाव सांसद स्वामी सच्चिदानंदसाक्षी महाराज के द्वारा 501 गरीबों को कंबल वितरण कराएं इस अवसर पर वे मीडिया से रूबरू हुए.
उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में हो रहे बवाल कहां की नागरिकता बिल लाया गया है शरणार्थियों के लिए अपने देश के लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
खिसियानी हुई कॉन्ग्रेस की जाल साज है जो पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे करा कर फूट डालने का काम कर रही है. उन्होंने चैनल के माध्यम से देश के हिंदू मुसलमानों से अपील की है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि देश में हिंदू भी नागरिक है और मुसलमान भी है दोनों समुदाय के लोगों को पूरे अधिकार बराबर के हैं किसी के बहकावे में ना आएं इसके बाद भी अगर यह दंगे करने में शामिल हुए कानून को अपने हाथ में लिया तो सरकार को दोष देने की आवश्यकता नहीं है.
मैनपुरी पहुंचे साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान, कहा, “कांग्रेस का पप्पू गांधी नहीं खान है”
क्योंकि देश का कानून उन्होंने उन्नाव कांड को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की बहुत ही शर्मनाक घटना हुई हम शर्मसार हैं घटना के तत्काल बाद ही पांचों अपराधियों को पकड़ लिया था वह अब जेल के अंदर है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जैसा हैदराबाद में हुआ ऐसा ही हर जगह हो तत्काल दंड मिले तो बलात्कार जैसे जिन्होंने ने अपराधों को रोका जा सकता है विरोधी तो बेवजह हवा दे यह बात अदालत में कहीं जाए क्यों मामला कोर्ट में चल रहा है क्या सही है क्या गलत है, इसका निर्णय कोर्ट हम नहीं.
उन्होंने पूछे जाने पर कहा चीन और पाकिस्तान का काम है देश को तोड़ने का और हमारा काम है देश को जोड़ने का और आज भारत बहुत बड़ी ताकत वाला हो गया है और आने वाले पांच वर्ष के अंतराल में भारत विश्व गुरु कहलायेगा. क्योंकि भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनेगा देश मजबूत होता जा रहा है और आज मेक इन इंडिया के तरह से हम सारे देश में छा रहे.