मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

football_57172103a2e21एजेंसी/मैनचेस्टर : मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले दौर के मैच के लिए लंदन से मैनचेस्टर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

पहले दौर का मैच मंगलवार को मैनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में खेला जाएगा.यह ट्रेन दर्शकों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी.

यह विशेष ट्रेन दक्षिण में बसी टीम के समर्थकों को चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल का लुत्फ उठाने का मौका देगी, इस विशेष ट्रेन की इकोनॉमी क्लास का टिकट 60 पाउंड और फर्स्ट क्लास का टिकट 100 पाउंड होगा.

LIVE TV