
मैनचेस्टर: मैनचेस्टर युनाइटेड ने बुधवार को स्पेन के फुटबाल क्लब विलारियल के खिलाड़ी एरिक बैली के साथ करार कर अगले फुटबाल सत्र के लिए अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत किया है। युनाइटेड क्लब के साथ बैली का करार चार साल का है।
इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने एक बयान में कहा, “क्लब इस बात की घोषणा कर काफी खुश है कि बैली ने विलारियल से अपने स्थानांतरण को पूरा कर लिया है।”
मैनचेस्टर युनाइटेड का फैसला
क्लब ने कहा कि बैली ने अनुबंध में दो साल के विस्तार के विकल्प के साथ चार साल का करार किया है। युनाइटेड के नव नियुक्त मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के तहत क्लब में शामिल होने वाले 22 वर्षीय बैली पहले खिलाड़ी हैं।
मोरिन्हो ने कहा, “एरिक एक युवा सेंट्रल डिफेंडर है, जिनके अंदर काफी प्रतिभा है। उन्होंने अब तक काफी अच्छा विकास किया है और उनमें बेहतरीन खिलाड़ी बनने की क्षमता है।”
बैली ने 29 जनवरी, 2015 को विलारियल के साथ करार के बाद क्लब के लिए 47 मुकाबले खेले। बैली ने कहा, “युनाइटेड के साथ शामिल होना सपने के सच होने जैसा है। मैं इस प्रकार के उच्चस्तर पर फुटबाल खेलना चाहता था।”