मेरठ : हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा
मेरठ । सरूरपुर थानाक्षेत्र के गांव खिवाई के अजित जैन हत्याकांड़ के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हर्रा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तंमचा भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल दिया गया है जहां बदमाश ने व्यापारी द्वारा रंगदारी से मना करने पर हत्या करना स्वीकार किया है। बाकि चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
मेरठ : अजित जैन की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि गत दो मई को खिवाई निवासी अजित जैन उर्फ टोनी पुत्र महेंद्र जैन की गांव के ही आबिद के पुत्रों साजिद, शफाक, रासिद, शाहिद व चाचा यामीन उर्फ मोटा पुत्र नूर खां ने दुकान पर बैठे समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से कई दिनों तक ममाले को लेकर बवाल चला था और रोड जाम से लेकर धरने तक भाजपा ने किये थे।