मेरठ : लंच के बाद पानी पीने गए भाई-बहन की करंट लगने से मौत

मेरठ। जानी खुर्द के कुराली गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। एम पब्लिक स्कूल में लंच के दौरान नल पर पानी पीने गए दो भाई-बहनों को करंट लग गया। करंट लगने से दस वर्षीय रचित पुत्र राजेश की मौत हो गई। रचित की बडी बहन नंदनी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। नंदनी को बागपत रोड स्थित सिराही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खडा कर दिया। स्कूल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया।

प्रस्तुति :- अक्षय कुमार

LIVE TV