मेरठ : नौकरी का झांसा देकर की लाखों की ठगी
मेरठ । सऊदी अरब की कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है।
मेरठ का मामला
मेरठ के सरूरपुर गांव निवासी अनस और वसीम ने बताया कि जडौदा निवासी नैफिल ने उन दोनों को सऊदी अरब की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके बदले उसने उनसे तीन लाख रुपए व पासपोर्ट लिया था। पूरे मामले पर अनस का कहना है कि उसे नैफिल ने फ्लाइट से तीन घंटे पहले ही पासपोर्ट दिए बिना तैयारी के वो इतनी जल्दी विदेश नहीं जा सका। वहीं वशीम का कहना है कि नैफिल ने उसका पासपोर्ट अपने पास रखा और तारीख निकल जाने के बाद लौटाने लगा। दोनों ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर रहा है।
प्रस्तुति – आदेश कुमार