मेरठ : ट्रक ने मारी टक्कर, युवक घायल
मेरठ। करनाल मार्ग पर ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। मौके पर आये लोगों ने ट्रक को घेर कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक़ सरधना थानाक्षेत्र के गांव मढिय़ाई निवासी स्वर्गीय 28 वर्षीय आरिफ उर्फ गुलामी पुत्र स्व. अशलम मोटर साईकिल से अपने गांव से मेरठ जा रहा था। गंगनहर की पटरी से जैसे ही मेरठ करनाल मार्ग पर नानू गंग नहर पुल पर पहुंचा तो मेरठ की और से आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी और आरिफ को पहिए के नीचे रोंद दिया। टक्कर के बाद चीख पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने घायल आरिफ को ट्रक के नीचे से निकाला और उपचार के लिए कंकरखेड़ा स्थित में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने लाखों का खर्च बता दिया, जिसके बाद घायल को सुभारती में ले जाया गया। जहाँ उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।
इस बीच ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया गया की दो वर्ष पूर्व आरिफ के पिता की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आरिफ के चार बच्चे बताए गए है। घटना की सूचना पर गांव के लोगों ने सरधना मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। वहां पहुंचे एसएसआई कुलवीर सिंह ने लोगों को समझाकर कार्यवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।
प्रस्तुति – अक्षय कुमार