मुलायम की बहू का ऐलान, मैं भी हिन्दूवादी, योगी जी मेरे गुरु

मुलायमलखनऊ। समाजवादी परिवार में जंग रुकने का नाम नहीं ले रही। उप राष्ट्रपति पद को लेकर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ जाकर NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया। और अब मुलायम की छोटी बहु अपर्णा यादव का बयान आया है जो आग में घी डालने का काम कर रहा है।

अपर्णा यादव का कहना है कि कोविंद जी को उम्मीदवार घोषित करने से पहले नेताजी से बात की गई थी इसीलिए उन्होंने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दिया। अपर्णा यादव का कहना है कि नेताजी के रामनाथ कोविंद से पुराने संबंध रहे हैं। अखिलेश की ओर से मीरा कुमार को समर्थन देने पर अपर्णा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी एक थे भैया (अखिलेश यादव) का मत था कि हमारी पार्टी कांग्रेस को समर्थन दें क्योंकि समाजवादी पार्टी के पास अपना उम्मीदवार नहीं था।

यूपी चुनाव में हार पर अपर्णा ने कहा कि उनके लिए मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों ही बड़े हैं। वह चाहती हैं कि पार्टी में दो फाड़ न रहे। उन्होंने कहा कि जब पार्टी में दरार पड़ी तो सभी को दुख हुआ। उनका कहना है कि अगर उस समय हम सरकार बना सकते थे लेकिन इस झगड़े की वजह से नहीं बना पाए। उन्होंने कहा कि वो कभी दोनों के राजनीतिक मुद्दों में दखल नहीं देती और उन्होंने अपनी लक्ष्मण रेखा खींच रखी है, बहू होने के नाते वह उस गरिमा में हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती का सियासी दांव है ये इस्‍तीफा, जानिए इसकी हैरान करने वाली वजह

अपर्णा यादव ने BJP के काम को सराहा

बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि हमारे कैडर के मुकाबले बीजेपी का कैडर काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की नीतियां लोगों तक नही पहुंची और इसी वजह से हम सरकार बनाने में नाकान रहे। बीजेपी का कैडर अपने नेताओं के साथ आंधी-तूफान में भी खड़े रहते हैं और इसीलिए पार्टी में एकजुटता बनी रहती है। सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए अपर्णा ने कहा कि योगी जी ने जो काम किया वह अच्छी मंशा से  किया है। साथ ही उन्होंने एंटी रोमियो, कर्ज माफी जैसे योजनाओं की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बाधित

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कामों की प्रशंसा करते हुए मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने कहा कि महंत रहते योगी जी का जो रुतबा था वह अब नहीं है। पहले वह सीएम भी नहीं थे लेकिन अब सीएम बनने के बावजूद वह जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए गुरु जैसे हैं साथ ही हिंदूवादी होना कोई गुनाह नहीं है। वह पूरे प्रदेश को साथ लेकर चलने वाले हैं धर्म-जाति और समुदाय से ऊपर उठकर वह हमेशा सभी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।

LIVE TV