लश्कर के लिए एटीएम लूटता था यूपी का संदीप, दो महीनों में किए तीन बड़े कांड
श्रीनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम संदीप शर्मा उर्फ़ आदिल है। संदीप एसएचओ फिरोज भट्ट की हत्या में भी शामिल था। आदिल को उसके एक और साथी के साथ हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़े:- चीन के राजदूत से मुलाक़ात पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- भाजपा फैला रही झूठ
कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि संदीप शर्मा पुत्र राम शर्मा एक अपराधी है, और वह लश्कर के संपर्क में सोपोर के रहने वाले शकूर के माध्यम से आया।
उन्होंने बताया कि संदीप को अनंतनाग में उसी घर से पकड़ा गया है जहां लश्कर का टॉप कमांडर बशीर लश्करी मारा गया था। जिस दिन बशीर लश्करी मारा गया था, उसी दिन आतंकियों ने 17 सिविलियंस को बंदी बना लिया था। जब उन्हें छुड़ाया गया तो पता चला कि संदीप कश्मीर का रहने वाला नहीं है। शक होने पर उसको पूछताछ के लिए रोक लिया गया।
जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लश्कर आतंकियों का सहयोगी था। यदि पुलिस उसके नॉन-लोकल होने को लेकर सतर्क नहीं होती तो वह आसानी से वहां से भाग सकता था।
आईजी के मुताबिक पिछले दो महीनों में कश्मीर में हुई तीन बड़ी घटनाओं में संदीप शामिल रहा है। इनमें वह घटना भी शामिल है जिसमें एक एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह लश्कर का एक्टिव आतंकवादी था।
पुलिस के मुताबिक संदीप जब लश्कर के संपर्क में आया तो उसने अपना नाम बदल कर आदिल रख लिया और एक मुस्लिम के तौर पर रहने लगा।
संदीप उर्फ आदिल लश्कर के लिए एटीएम लूट कर फण्ड जुटाता था। वह पंजाब और यूपी के कई एटीएम लूट में शामिल भी रहा है।
यह भी पढ़े:- … जब ट्वीट कर सुषमा स्वराज के पति ने ली ‘मौज’
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि संदीप मुजफ्फरनगर के नई मंडी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि अभी तक संदीप का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
बता दे मामला सामने आने के बाद नोएडा से एटीएस की एक टीम मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई है। एटीएस की टीम संदीप उर्फ़ आदिल के परिवार वालों से पूछताछ करेगी।
ये देखे:-