मुंबई वनडे : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई वनडेमुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में जारी पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोहली अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेल रहे हैं।

कोहली ने अपने करियर में अब तक खेले गए 199 मैचों में 8767 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।

इस मैच के लिए भारत ने एक बदलाव किया है। आस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में नम्बर -4 पर बल्लेबाजी कर रहे मनीष पांडे को बाहर बैठना पड़ा है। उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को इस क्रम की जिम्मेदारी दी गई है।

मुंबई वनडे में टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी।

LIVE TV