
गाज़ियाबाद. उत्तरप्रदेश में आज मिशन वृक्षारोपण 2020 के तहत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।इसी कड़ी में आज गाज़ियाबाद की एनडीआरएफ यूनिट में भी 4000 पौधों का पौधरोपण किया गया इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं गाज़ियाबाद से सांसद जनरल वी के सिंह, उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग,गाज़ियाबाद जिलाधिकारी अजयशंकर पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

एनडीआरएफ में प्रत्येक साल हजारों की तादाद में पौधे लगाए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर वी के सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से निजात पाने में पौधों का अहम रोल होता है तो पर्यावरण को संतुलित करने में भी अहम भूमिका पेड़-पौधे ही निभाते हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट पी के श्रीवास्तव ने भी इस बात को कहा कि प्रत्येक साल हजारों की संख्या में एनडीआरएफ के कंपाउंड में वृक्षारोपण किया जाता है, साथ ही लगाए गए पौधों की पूरी देखभाल भी की जाती है।