
रियो डी जेनेरियो: फुटबाल क्लब साओ पाउलो ने पेरू के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर क्रिस्टियन सुएवा के साथ करार किया है।
मिडफील्डर सुएवा का नया करार
पाउलो क्लब द्वारा गुरुवार को जारी बयान में बताया गया कि 24 वर्षीय खिलाड़ी मिडफील्डर सुएवा ने ब्राजील के सेरी-ए लीग को छह बार जीत चुके क्लब के साथ चार साल का करार किया है। हालांकि, इस करार की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
पाउलो क्लब के निदेशक गुस्तावो विएरा दे ओलविएरा ने कहा, “वह पेरू की राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल का प्रदर्शन किया है।”
मिडफील्डर सुएवा इस वर्ष जून के अंत में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बाद पाउलो क्लब में शामिल होंगे। सुएवा ने पेरू के लिए 2011 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक 22 मुकाबले खेले हैं।