मारूती वैन को ट्रक ने टक्कर मारी, मारूती चालक की मौके पर दर्द नाक मौत

download (11)बांगरमऊ उन्नाव । हरदोई उन्नाव मार्ग पर हरियाली बाजार के सामने एक मारूती वैन को दूसरी दिशा से आ एक ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया मारूती चालक की मौके पर दर्द नाक मौत हो गयी ।
ग्राम आलमपुर रेतवा निवासी मोहित २१ पुत्र श्रीकान्त आज सोमवार को लगभग तीन बजे शायं अपनी मारूती वैन से बांगरम ऊ आ रहा था अचानक हरियाली बाजार के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी घटना में वैन के परखचे उड गये वैन मालिक तथा चालक मोहित की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
मोहित का पिता श्रीकान्त लखन ऊ जनपद के माल थाने में सिपाही के रूप में तैनात है मोहित का छोटा भाई रोहित १८ तथा एक बहन ज्योती १६ है मोहित इसके भाई रोहित ने इसी वर्ष बी ए प्रथम वर्ष की परीक्षा दी है मोहित की इस दर्दनाक मौत पर मां शान्ती व भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है ।

LIVE TV