मारुति सुजुकी और हुंडई को किनारे लगाने आ रही कोरियान कार कंपनी “किया मोटर्स”
हैदराबाद। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी “किया मोटर्स” भारत में एंट्री करने जा रही है। ये कंपनी भारत में ही अपनी कारें बनाकर देश में लोगों के बीच पेश करेगी। करीब तीन लाख वाहन प्रति साल बनाने की योजना कंपनी की है।
ये कारें 2019 के दूसरे चरण में बाजार में आ जाएंगी। कंपनी शुरुआती चरणों में एसयूवी और सेडान की मैन्यूफैक्चरिंग । किया मोटर्स भारत में 1.1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा) की लागत से एक कारखाना लगाने की योजना पर काम कर रही है।
हैदराबाद के इसी कारखाने में कारों का विनिर्माण किया जाएगा। किया मोटर्स कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हुंडई समूह का ही हिस्सा है। उसने हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ अनंतपुर जिले में एक प्लांट स्थापित करने के लिए सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। इसके भारत आने से मारुति सुजुकी और हुंडई को सीधी टक्कर मिलेगी।
कंपनी के भारतीय प्लांट में एक साल के भीतर 3 लाख वाहन बनाए जा सकेंगे और इसमें उत्पादन 2019 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि वह भारत के प्लांट में ही देश के लिए कार बनाएगी। शुरुआत में कंपनी दो कॉम्पेक्ट कार (सेडान और एसयूवी) पेश करेगी।
सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वर्ना से होगा। इसकी एसयूवी कार 4 मीटर लंबी हो सकती है। बाद में कंपनी अपने बहुप्रसिद्ध मॉडल Picanto और Rio भी उतारेगी।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारत में उसकी पहली इकाई होगी जिस पर करीब 1.1 अरब डॉलर का निवेश किया जाना है। इस पर निर्माण 2017 की अंतिम तिमाही में शुरू हो जाएगा।
कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र में बनने वाले वाहनों की घरेलू बिक्री 2019 के अंत से शुरू हो सकती है। किया मोटर्स के अध्यक्ष हान-वू पार्क ने कहा, हमें यह बताने में खुशी है कि किया की नयी विनिर्माण इकाई यहां आंध्र प्रदेश में होगी।