मायावती ने कहा, अखिलेश अब तक के सबसे खराब मुख्‍यमंत्री

मायावतीलखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने भाजपा पर जमकर शब्द प्रहार किए। उन्‍होने कहा कि बीजेपी सरकार ने दो सालों में गरीबों के‍ लिए कुछ भी नहीं किया। उन्‍होने बीजेपी पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली पार्टी बताया। कहा कि, बीजेपी की योजनाओं का लाभ सिर्फ अमीर लोग ले रहे हैं जबकि गरीबों को इनकी योजनाओं का लाभ मरने के बाद मिलेगा। उन्‍होने मथुरा की घटना पर दुख जताया और सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून नहीं बल्कि गुंडोंं का राज है। मायावती ने मथुरा बवाल में सीबीआई जांच की मांग की।

मायावती ने अखिलेश और मोदी पर साधा निशाना

उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थीं। उन्‍होने कहा कि केन्‍द्र की बीजेपी सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के ही पद्चिन्‍हों पर चल रही है। उन्‍होने पत्रकारों से कहा कि मैने आप लोगों को बीजेपी के दो साल और सपा के कामों की हकीकत बताने के लिए बुलाया है। उन्‍होने कहा कि पांच राज्यो के चुनाव के परिणाम भाजपा के लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन मोदी ने जिस प्रकार से ख़ुशी जताई उससे यह पता चलता है कि वे बिहार की हार से कितने हताश थे। दिल्ली से शुरू हुआ हार का सिलसिला 4 राज्यो में जारी रहा। असम की जीत बताती है की आरएसएस और भाजपा को सत्‍ता की कितनी जरुरत थी, जिसे कांग्रेस ने पूरा कर दिया। कांग्रेस की गलत रणनीति से वोट बंटे। उन्‍होने कहा कि भाजपा सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ ही जीत रही है अन्य दलो के सामने वह हार रही है। उन्‍होने यूपी में गैर कांग्रेसी सरकार बनाने की जरुरत बताई और इसके लिए बसपा को बेहतर विकल्‍प बताया। मायावती ने कहा कि लोग बसपा के शासन की कानून व्यवस्था अब भी याद करते है।

मथुरा घटना पर बोलीं, अखिलेश को बताया फ्लॉप सीएम

सपा पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अखिलेश की छवि अब तक के सबसे खराब मुख्‍यमंत्री की बन चुकी है। प्रदेश में सिर्फ गुंडे और माफियाओं का राज चल रहा है। कहा कि आज अखिलेश को महोबा में नहीं बल्कि मथुरा में होना चाहिए। मथुरा की घटना प्रदेश के खराब  कानून व्‍यवस्‍था का उदाहरण है। उन्‍होने कहा कि मोदी को बनारस और सपा सरकार को यूपी में सिर्फ सैफई और मैनपुरी ही दिखता है। मायावती ने एक बार फिर कहा कि इस बार उनकी सरकार उत्‍तर प्रदेश में बनी तो स्‍मारक और पार्क नहीं बनाए जाएंगे बल्कि विकास किया जाएगा और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा।

LIVE TV