माधुरी दीक्षित के कृत्‍य ने सभी को चौंकाया, शिव भक्‍त बन किया वो काम कि हर हिंदू को होगा गर्व

माधुरी दीक्षितनई दिल्‍ली। आज माधुरी दीक्षित का जन्‍मदिन है। इस मौके पर उन्‍होंने अपने दिन की शुरुआत हिंदुत्‍व को सम्‍मान देकर की है। इस प्रसिद्ध अभिनेत्री ने महादेव का अभिषेक एक अलग ही अंदाज में किया। जिसे देख कोई भी हिंदुत्‍व का रक्षक इस अभिनेत्री के जज्‍़बे को सम्‍मान करेगा। जिसका मुख्‍य कारण यह है कि अब ऐसा समय फिर आ गया है, जब हिंदू धर्म को स्‍वेच्‍छा से लोग सार्वजनिक तौर पर प्रचण्‍डता की ओर ले जा रहे हैं।

आप सभी जानते हैं कि भारत देश में सभी धर्मों को मानने वाले और उसका प्रचार करने वाले पूरी तरह आजाद है। सभी किसी न किसी माध्‍यम से अपने आप को अच्‍छा दिखाकर अपने धर्म का प्रचार करते हैं। लेकिन हिंदू धर्म, जिसको मानने वाले देश में सबसे अधिक हैं। फिर भी हिंदुत्‍व का अस्‍तित्‍व हमेश से कहीं न कहीं संकट में रहा।

लेकिन अब मोदी और योगी के आने से हिंदुत्‍व की ताकत को फिर से बल मिला है। जो कि भारत देश के लिए हमेशा से ही जरूरी रहा है। अब इस ताकत को बढ़ाने का जिम्‍मा देश के बॉलीवुड स्‍टारों ने उठाकर इसे नई दिशा दे दी है। अभी हाल ही में रिलीज ‘बाहुबली’ फिल्‍म ने हिंदू धर्म को उस ऊंचाई पर चढ़कर प्रदर्शित किया कि आज पूरा संसार यह जान रहा है कि फिल्‍मों में देवताओं को सम्‍मान देकर भी ख्‍याति पाई जा सकती है।

LIVE TV