महिला हॉकी : दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया से 4-1 से हारी भारतीय टीम

महिला हॉकीमेलबर्न। भारतीय महिला हॉकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां स्टेट नेटबाल एंड हॉकी सेंटर में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने बुधवार को पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी थी।

मेजबानों ने भारत पर पहले मिनट से ही दबाव बनाया और हमले शुरू कर दिए। कैथरीन स्लैट्री ने शुरुआत में ही गोल करने की कोशिश की लेकिन पहले मैच की हीरो गोलकीपर रजनी इतीमारपु ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। लेकिन, कैथरीन ने आठवें मिनट में शानदार फील्ड गोल करते हुए मेजबानों को एक गोल से आगे कर दिया। इसके बाद भारतीय गोलकीपर ने कुछ अच्छे बचाव करते हुए आस्ट्रेलिया को आगे बढ़ने से रोका।

दूसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने आक्रामक खेल जारी रखा। भारतीय रक्षापंक्ति में मोनिका और दीपिका ने मेजबानों को कई बार रोका लेकिन 26वें मिनट में जॉर्जिया नांसकावेन ने लौरा बार्डन के पास पर शानदर गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर भारत की परेशानी को दोगुना कर दिया।

अगले मिनट में ही रानी ने कॉर्नर से शानदार गोल दागते हुए गोल के अंतर को कम किया। यह रानी का इस टूर्नामेंट को दूसरा गोल था। भारत की खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी क्योंकि दो मिनट बाद ही एशले ने पेनाल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदलते हुए मेजबानों की एक बार फिर दो गोल से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर भारतीय गोलकीपर रजनी की परीक्षा हुई जिसमें वह सफल भी रहीं। इस क्वार्टर में मेजबानों को चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय गोलकीपर ने सभी को नाकाम कर दिया।

अंतिम क्वार्टर में आस्ट्रेलिया को 51वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार एडविना बोने ने गोल करने में कोई गलती नहीं की और स्कोर 4-1 कर दिया। इसके बाद भारत को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह उसे गोल में बदलने में कामयाब नहीं रहा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच रविवार को खेला जाएगा।

LIVE TV