पुलिस के पैर पकड़कर मिन्नतें करते रहे घरवाले, दंबंग ने काट दिए महिला के हाथ और…
पीलीभीत। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दंबग ने महिला के हाथ और स्तन काट दिए, और हद तो तब हो गई जब पीड़ित महिला के परिवारजनों को इंसाफ के लिए पुलिसकर्मियों के पैर पकड़कर मिन्नतें मांगनी पड़ी।
यह भी पढ़ें:- लालू को झटका, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होंगी मायावती, बताई ये वजह
मामला पूरनपुर कोतवाली इलाके के सिमरिया गांव का है, जहां दबंग श्रीकांत बाजपेई ने नाली के विवाद के चलते धारदार हथियार से महिला का स्तन और हाथ काट दिया। वहीं महिला के देवर की सूचना के बाद देर से मौके पर पहुंची डायल 100 के सिपाहियों की संवेदनहीनता भी देखने को मिली।
पीड़ित महिला कुषमा के देवर हरीश पुलिस के पैर पकड़कर मिन्नतें की कि वे अपनी गाड़ी से पीड़िता को अस्पताल पहुंचा दें। लेकिन इसके बावजूद सिपाही को रहम नहीं आया और सिपाही ने कहा कि गाड़ी की व्यवस्था वो खुद करें।
किसी तरह ग्रामीण और परिजनों ने निजी वाहन से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने इस महिला को तो बचा लिया लेकिन उनका कहना है कि अब ये महिला मां बनकर भी अपने बच्चे को कभी भी दूध नहीं पिला पाएगी।
लखीमपुर में किशोरी के हाथ काटे जाने और अब महिला के स्तन काटे जाने के बाद से गांव की महिलाओं में दहशत व्याप्त है। वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। मामले में पूरनपुर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी अनुराग दर्शन ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- योगी सरकार मुठभेड़ में शहीद दरोगा को देगी वीरता पुरस्कार
बता दें कि आरोपी श्रीकांत बाजपेई एक अपराधी छवि का व्यक्ति है। उसके खिलाफ गंभीर अपराध के कई मामले पूरनपुर थाने में दर्ज हैं।
देखें वीडियो:-