महिला ने नहर में लगाई छलांग, मौत
रुड़की (हरिद्वार)। पति के साथ अस्पताल जा रही एक महिला अचानक पुल से नहर में कूद गई। इससे उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, दिलरुबा ( 35 वर्ष) पत्नी मुरसलीन निवाशी पुरकाजी मुजफरनगर मानसिक रूप बीमार चल रही थी। आज वह पति के साथ अस्पताल आ रही थी। इसी दौरान गणेशपुर पुल पर उसने पति से अपना हाथ छुड़ाया औरन नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे नहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।