
रिपोर्ट – संजय मणि त्रिपाठी
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है | जहां एक महिला ने चोर की पिटाई कर दी | मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के क़ानून गोयान इलाके का है |
यहां की रहने वाली महिला कुसुम के घर के बाहर सीएनजी ऑटो पार्क था आरोप है कि एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा में लगी बैटरी खोलकर कर उसे ले जा रहा था |आवाज़ होने पर पड़ोसी अंशुल ने उसे देख कर पकड़ लिया और शोर मचाने लगी | इस दौरान वह अकेली ही उस चोर से भिड़ गई और जमकर पीटाई कर दी |
पश्चिम बंगाम में हिंसा और प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर पायलट ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना…
अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | वहीं महिला की आवाज सुनकर अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने ने भी चोर की जमकर पिटाई कर दी |ऑटो मालिक परिवार की महिला सदस्य ने भी चोर की फ़ाइबर स्टिक से जमकर पिटाई की | चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक काफ़ी देर तक गिड़गिड़ाता रहा |
उसका कहना था कि वह अपनी बेल्ट बांध रहा था | चोरी नहीं कर रहा था | हालांकि किसी ने उसकी बात नहीं सुनी | इस दौरान लोग उसे पीटते रहे |
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया | चश्मदीद अंशुल ने बताया कि पूर्व में भी इसी ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी थी | आज भी यह पकड़ा गया युवक बैटरी चोरी कर ले जा रहा था | जिसे उसने दौड़कर पकड़ लिया |