महिला आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा, जल उठा नागालैंड
कोहिमा। महिला आरक्षण को लेकर नागालैंड में हो रहे प्रदर्शन ने गुरुवार को आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। हिंसक रूप में बदले इस प्रदर्शन में नागालैंड की राजधानी कोहिमा भभक उठी है। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया और कई वाहन भी फूंक डाले। जिसके चलते वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।
बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ मंगलवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 2 युवकों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस पर गुस्साए प्रदर्शनाकारियों ने राज्य के मुख्यमंत्री टी.आर.जेलिआंग और उनके मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी साथ ही कहा था कि उन शवों का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा जब तक उनके इस्तीफे मंजूर नहीं हो जाते।
एनटीएसी ने राजभवन को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान राज्यपाल पी.बी.आचार्य वहां मौजूद नहीं थे। जिसमें कहा गया है कि प्रदर्शन इसलिए हिंसक हो गया क्योंकि मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट ने लोकतांत्रिक मांगों के खिलाफ जाने का फैसला किया। साथ ही पुलिस गोलीबारी में मारे गए दोनो युवकों को ‘नगा शहीद’ घोषित किया गया है।
सरकार हिंसा बढ़ते देख नागालैंड में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी है और एक फरवरी को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया । ट्राइबल संस्था एनटीएसी के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के समक्ष मुद्दे को उठाने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति का गठन गुरुवार को आपातकालीन बैठक में किया गया ।