
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर है और इसका प्रबंधन मोदी निर्मित त्रासदी है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल का नेतृत्व बंगाल इंजन सरकार ही करेगी न की मोदी की डबल इंजन सरकार।

ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही तीव्र है। मैं(ममता बनर्जी) इसे मोदी निर्मित त्रासदी कहुंगी। टीके और दवाईयां बाहर भेजी जा सकती है। न तो इंजेक्शन है न ही ऑक्सीजन। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल को बचाने और बंगाली माता के सम्मान को बचाने की लड़ाई है।