
रेडियो जॉकी, बॉलीवुड में एंट्री, यू ट्यूब पर कॉमेडी शो… एंटरटेनमेंट का शायद ही कोई ऐसा पहलूू होगा, जो उनसे अनछुआ रह गया हो. हम बात कर रहे हैं अभिलाष थपलियाल की, जो यू ट्यूब पर शुरू किए गए कॉमिक शो मफलरमैन से काफी पॉपुलर हो गए हैं. पेशे से वो आरजे हैं और हाल ही में एक फिल्म में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं. कपिल के शो में भी जलवे बिखेर चुके हैं. उनके अब तक के सफर और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर अभिलाष ने लाइव टुडे रिपोर्टर शालू अवस्थी से खास बातचीत की:-
लालू के बाद केजरीवाल पर सबसे ज्यादा जोक्स
अभिलाष कहते हैं कि लालू यादव पर खूब जोक्स बने हैं. उनके बोलने के तरीके, उनके स्टाइल पर काफी लोग काम कर चुके थे. पर पिछले कुछ साल से जो पॉलिटिशियन सबसे अलग अंदाज में दिखे वो हैं केजरीवाल। खाँसना, अलग अंदाज में मफलर बांधना, इन सबने मुझे अट्रैक्ट किया और मैंने यू ट्यूब पर मफलरमैन नाम से सीरीज शुरू की, जिसे लोग बेहद पसन्द कर रहे हैं और इसके लाखों सब्सक्राइबर्स भी हैं.
रेडियो तो ठीक, काम क्या करोगे?
बकौल अभिलाष, ‘मैं फौजी का बेटा हूँ और रेडियो और एंटरटेनमेंट फील्ड ऑफबीट सी चीज है. जब मैंने घर में बताया कि मुझे रेडियो में जाना है तो सबका सवाल था, रेडियो तो ठीक है पर काम क्या करोगे? मैंने उन्हें समझाया और इस फील्ड में कूद पड़ा.’ अभिलाष कहते हैं कि रेडियो में डायरेक्टली किसी का मजाक उड़ा नहीं सकते थे तो यूट्यूब पर सीरीज शुरू कर दी. इसके अलावा एमटीवी में ‘ठंड रख’ नाम से प्रोग्राम किया, जिसमें अलग-अलग कैरेक्टर्स अपना फ्रसट्रेशन निकालने आते हैं…
मफलरमैन के यूट्यूब लिंक्स के लिए यहां क्लिक करें
डायरेक्शन तो पाप है पूछना
जब अभिलाष से पूछा गया कि आगे क्या वो डायरेक्शन में हाथ आजमाना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा कि अरे मैं तो बहुत छोटा आदमी हूँ. वो कहते हैं कि अभी टीवी जगत में ही बहुत कुछ करना है. मैं कुछ प्लान नहीं करता तो फिर डायरेक्शन बहुत बड़ी चीज है और ऐसी बड़ी-बड़ी बातें मुझसे पूछना पाप है.
वीडियोज के जरिये ही मिला फिल्म का ऑफर
अभिलाष कहते हैं कि मैंने ज़िन्दगी में कभी कोई चीज प्लान नहीं की थी, हर चीज होती चली गई. इसी तरह मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्म करूँगा। कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे वीडियोज देखकर मुझे अप्रोच किया और मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया. मूवी में मेरे साथ तापसी हैं, ये एक दिल्ली के जुगाड़ू लड़के की कहानी है जो प्रॉपर्टी डीलर बनना चाहता है. ये मूवी लन्दन में शूट हुई है, इसका नाम मखणा है.
कपिल के शो में भी दिखा चुके जलवा
हुआ कुछ यूँ कि अभिलाष एक ऐसे शख्स से टकराये, जिसे कपिल से मिलवाने के नाम पर बेवकूफ बनाया गया था, उनसे कहा गया था कि आप कार खरीदिये, हम कपिल से मिलवाएंगे। लगभग दो साल से वो आदमी उन्हें टरका रहा था. जब कपिल वाकई में मिले और अभिलाष ने आपबीती सुनाई. फिर क्या अभिलाष ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कॉन्टैक्ट किया और वहां पहुंच गए. कपिल की टीम ने उन्हें बुलाया और वहां अभिलाष ने दर्शकों को अपने अंदाज में लोटपोट किया।