मध्य प्रदेश में 1 जून से शुरू हो सकती है Unlock की प्रक्रिया, CM शिवराज ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश के 1 जून से अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हम अनलॉक की प्रक्रिया का निर्धारण करने वाली मंत्रियों की टीम बनाएंगे, एक कोविड अनुकूल व्यवहार की समिति, एक वैक्सीनेशन की समिति, अस्पतालों का प्रबंधन और सुविधाओं की उपलब्धता की समिति और ऑक्सीजन समेत अत्यंत आवश्यक चीजों की समिति बनाएंगे ।

MP: Shivraj Claims - Almost Control Over Infection, Committees Will Decide  Corona Curfew In Villages | Jagran Times

वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज एक निर्णय में मुख्यमंत्री ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मांग और आवश्यकता को देखते हुए तय किया है कि राज्य सरकार भी उसका ग्लोबल टेंडर करे। उन्होंने इसे अतिरिक्त एजेंडे में लागू करके स्वास्थ्य विभाग को इसका आदेश दिया है।

आगे उन्होंने कहा कि कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में अभी पत्नी को आयु सीमा में छूट थी CM ने जो उसके पात्र हितग्राही हैं उन सभी को आयु सीमा में छूट दी है। अभी तक 2 महीनें के आवेदन की सीमा थी उसको भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV