भंडारकर की अगली फिल्म होगी ‘इंदु सरकार’, जानिए क्या है इसकी मसालेदार कहानी

मधुर भंडारकर मुंबई। फैशन, हीरोइन, कैलेंडर गर्ल्स जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म थोड़ी हटकर है। बताया जा रहा था कि मधुर की अगली फिल्म बॉलीवुड वाइव्स और एयर होस्टेस होगी। लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में ट्वीट कर के बड़ा खुलासा किया है।

मधुर भंडारकर की अगली फिल्म

जी हां, अब आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिर अब वह क्या मसाला लेकर आ रहे हैं। अरे, ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि वह उनकी अगली फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक जारी था।

मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘इंदु सरकार’ है, जिसकी शूटिंग वह नवंबर में शुरू कर देंगे।

मधुर भंडारकर जहां ग्लैमर और तड़क-भड़क कंटेंट और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वही, अब वह ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जिसे देखने वालों की होड़ लग जाएगी। उनकी एक खासियत है कि अगर वह कोई भी फिल्म बनाते हैं तो उसे सिर्फ बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन तक सीमित नहीं रखते हैं। उनका फंडा यह है कि दर्शकों का हकीकत की दुनिया से सामना हो।

LIVE TV