मंजिल सैनी ही संभालेंगी लखनऊ पुलिस की कमान

ssp lkoलखनऊ: दो दिन की जद्दोजहद के बाद आखिर तय हो गया की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मंजिल सैनी ही लखनऊ की एसएसपी होंगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस आशय की घोषणा की गई।

मंजिल सैनी को लेकर कशमकश

सोमवार को यहाँ तैनात एसएसपी राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफि‍स पहुंचने का हुकुम सुना दिया गया था और इटावा में तैनात मंजिल सैनी को एसएसपी लखनऊ बनाए जाने का औपचारिक आदेश हुआ। देर रात इस आदेश में फेरबदल की सूचना प्रमुख सचिव गृह की और से दी गई। कहा गया की मंजिल इटावा में ही रहेंगी और लखनऊ के एसएसपी की तैनाती जल्दी कर दी जाएगी।

मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री ने खुद मंजिल की तैनाती पुख्ता की। इसी के साथ मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी बनने जा रही हैं। उम्मीद है की अब उनकी तैनाती में कोई संशय नहीं है। इस बीच उनकी लखनऊ में तैनाती को लेकर प्रशासनिक ऊहापोह बनी रही। मंजिल का तबादला आदेश रद होने के बाद  इस अहम पद पर तैनाती के लिए कई अफसर जुगाड़ लगाने में जुट गए थे। पर, फिलवक्त अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है।

मंजिल सैनी 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मंजिल सैनी 6 मई से इटावा में तैनात हैं। इसके पहले वह मथुरा की एसएसपी भी रह चुकी हैं। उनकी अब तक की छवि एक कड़क पुलिस अफसर की रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि वे अपनी छवि के अनुरूप यहाँ भी अपने दायित्व का निर्वहन कर पायें।

LIVE TV