भोपाल के होमगार्ड कैंटीन में मिला कुछ ऐसा कि फूल गए प्रशासन के हाथ-पांव…

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुलिस होमगार्ड मुख्यालय की कैंटीन की टेबल पर मिले लिफाफा बंद डाक मतपत्रों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव ने वास्तविक मतपत्र मानते हुए बुधवार को सफाई दी और कहा है कि वह पूरी तरह सुरक्षित थे।
भोपाल के होमगार्ड कैंटीन
पुलिस मुख्यालय की कैंटीन की एक टेबल पर डाक मतपत्र मिले थे, इस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव सहित कई अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

दो दिन तक चुनाव आयोग की ओर से कोई बात नहीं कही गई, मगर बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने साफ किया है कि कैंटीन की टेबल पर डाक मतपत्र बंद लिफाफे में मिले थे। यह मतपत्र गोविंदपुरा के निर्वाचन अधिकारी तक भेज दिए गए हैं।
एक-दो नहीं अनेक गुणों की खान है गुड़, कई तरह की बीमारियां करता है ठीक
आधिकारिक तौर पर कांताराव की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है, “पुलिस होमगार्ड मुख्यालय स्थित कैंटीन की टेबल पर विभाग की डाक की आवक-जावक का लेखा-जोखा का कार्य होता है, जहां अलग-अलग डाक मतपत्र न देते हुए डाकिए ने एक साथ 124 डाक मतपत्र जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक को दिए।

यह लिफाफे जवानों को दिए जाने थे, मगर वितरित करने में लापरवाही बरती गई। इसके लिए एक एएसआई, आरक्षक और होमगार्ड जवान के विरुद्घ कार्रवाई की जा रही है।”

कांताराव के अनुसार, “कैंटीन की टेबल पर मिले डाक मतपत्रों की जांच पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी के द्वारा कराई गई। उसके बाद यह डाक मतपत्र गोविंदपुरा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिए गए हैं।”

LIVE TV