‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आया प्रीति का अलग अंदाज, शुक्रवार को होगी रिलीज
नई दिल्ली। सनी देओल स्टारर ‘भैयाजी सुपरहिट’ तमाम परेशानियों के बावजूद शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘सा रे गा मा’ जैसे शो में फिल्म का प्रमोशन किया है।
फिल्म की निर्माता फौजिया अर्शी ने कहा, मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म के निर्माण में बहुत सारी परेशानियों और समस्याओं के होते हुए फिल्म बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। कोई यह नहीं देखेगा कि किन हालात में यह फिल्म बनी। लोग सिर्फ यह फिल्म और इसमें कलाकारों की परफॉर्मेंस देखेंगे।”
फिल्म के अन्य निर्माता चिराग धालीवाल इस फिल्म के साथ इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं।
रणवीर-दीपिका अब तक जिसको छिपायें बेठे थे वो मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर किया वायरल
उन्होंने कहा, “जैसा कि फिल्म अपने नाम से ही खुद को सुपरहिट बताती है, हमें यह पूरा विश्वास है कि फिल्म सुपरहिट होगी। इस फिल्म के निर्माण के साथ फौजिया अर्शी से जुड़ना काफी अच्छा रहा। अब हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। हरेक विवाद को सुलझा लिया गया है।”
प्रीति फिल्म में अपने नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं। अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल ने कई चैनलों और न्यूज मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन किया।