भूसी भरी ट्रक ने टककर युवक को रौंदा मौके पे मौत
लखीमपुर खीरी/ रजागंज- गोला लखीमपुर मार्ग पर स्थित रजागंज कस्बे में पैदल रोड क्रास कर रहे कस्बा निवासी पियूष शुक्ला पुत्र पुत्तन शुक्ला उम्र 18 वर्ष को गोला की तरफ जा रही तेज रफ़्तार ओवरलोड भूसी भरी ट्रक ने टककर मार दी जिससे उसे काफी चोटे आई सूचना पर पहुचे परिजनों ने उसे 108 एम्बुलेंस सेवा से सीएचसी फरधान भर्ती कराया।