भूत के डर से 63 लड़कियों ने छोड़ा हॉस्टल, कहा- पहले दिखती थी परछाई और अब…

झांसी जनपद के वीरांगना झलकारी बाई राजकीय बालिका पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में 63 लड़कियों के द्वारा भूत दिखने के डर से हॉस्टल छोड़ दिया गया। लड़कियों की संख्या काफी अधिक होने के चलते मामले में इंटरनल जांच भी की जा रही है। दरअसल याहं कुछ बालिकाओं ने छात्रावास में बीते दिनों परछाई देखी। पहले रात में ही यह परछाई दिखाई देती थी लेकिन बुधवार को हॉस्टल की छत पर कई लोगों के दौड़ने की आवाज भी सुनाई दी। इस बीच लड़कियों ने खिड़की दरवाजे अपने आप बंद होने और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव का भी अनुभव किया।

इस घटना के बाद छात्राओं की हालत खराब होने लगी और सभी ने प्रिंसिपल जीएस यादव के पास शिकायत दर्ज करवाई। प्रिंसिपल से शिकायत के साथ ही सभी घर जाने की तैयारी में लग गई। इस बीच सभी ने कहा कि ऐसे माहौल में पढ़ाई के लिए पहले वह घरवालों से बात करेंगी फिर वापस आएंगी। इस बीच एक छात्रा ने यह भी कहा कि हो सकता स्थानीय लड़के उन्हें डराने के लिए छात्रावास में प्रवेश कर गए हों। छात्रावास में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और यहां एकांत भी बहुत है। हॉस्टल से तकरीबन 150 मीटर की दूरी पर पीआरडी का जवान रहता है। हॉस्टल में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इस बीच मामले में इंटरनल जांच जारी है।

LIVE TV