भारत में 3300 करोड़ रुपए निवेश करेगी ऊबर

uber-vs-ola_56f8d58369bd1एजेन्सी/नई दिल्ली : भारत के ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी में लगातार होड़ बढ़ती ही जा रही है. टैक्सी बाजार ओला को पीछे छोड़ने के लिए एप आधारित टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी ऊबर इस साल जून तक भारत में 50 करोड़ डॉलर यानि लगभग 3,300 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी में है. कंपनी हर महीने औसतन 1,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है. ऊबर कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि एक महीने के भीतर मार्केट लीडरशिप के मामले में ऊबर ओला को पीछे छोड़ देगी. 2 टैक्सी कंपनियों के बीच शुरू हुई जंग का फायदा आम उपभोक्ता को मिलेगा और उन्हें सस्ती टैक्सी सेवा मिलेगी.आप को बता दें कि 9 महीने पहले ऊबर ने भारत में एक अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया था. ऊबर के फाउंडर ट्रैविस कैलेनिक ने कहा है कि भारतीय बाजार ऊबर के लिए अमेरिका और चीन से भी बड़ा हो सकता है. ऊबर के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम भारत के लिए अपने संसाधन दोगुने कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने 1 अरब डॉलर के कमिटमेंट में पूरे कैश का इस्तेमाल अभी नहीं किया है. अधिकारी ने कहा, ‘योजना हर डॉलर को अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर तरीके से खर्च करने की है और ऐसी टीम और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस बनाने की है, जो भारत में सही तरह से काम कर सके.’ एशिया में ऊबर के बिजनस हेड एरिक एलेग्जेंडर ने हाल ही में दावा किया था कि उनकी कंपनी 1 महीने के अंदर मार्केट लीडरशिप के मामले में ओला को पीछे छोड़ देगी. वहीँ इसके जवाब में भारतीय कंपनी ओला ने दावा किया था कि उसकी नई सर्विस ‘माइक्रो’ ही इंडिया में 1 महीने में ऊबर पर भारी पड़ जाएगी.

LIVE TV