भारत में लांच हुई वोल्वो XC90, एक्सीडेंट से पहले बता देगी

भारतनई दिल्ली। वोल्वो ने भारत में लांच की अपनी कमाल की एसयूवी एक्ससी 90। इस नयी कार में कुछ कमाल के फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में एक ऐसा फीचर लगाया गया है जिसकी ज़रूरत भारतीय यातायात के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। वोल्वो की ये एसयूवी दुर्घटना से पहले ही आपको सूचित कर देगी और जरूरत पड़ी तो खुद ही रुक भी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं इस एसयूवी में और भी कई खासियतें हैं जो आपको हैरान कर देंगी।

यह भारत की सबसे लग्जरियस वोल्वो के अलावा सबसे सुरक्षित भी है। 407 हॉर्स पावर इसकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है। इंजन  की ताकत जरूर ज्यादा है पर आपको प्रदूषण की चिंता करने की जरुरत नहीं। आप हर दिन 40 किलोमीटर तक प्रदूषण ‘शून्य’ सफर कर सकते हैं।

वोल्वो अपनी इस नई एसयूवी के साथ लग्जरी और सेफ्टी दोनो को एक साथ देना चाहता है। अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार से आपको बहुत कुछ मिलने वाला है। इस कार में सेफ्टी के लिए ऑटो सेंसर दिए गए हैं, सेफ्टी फीचर खतरे से पहले ही एक्टिव हो जाते हैं, जैसे की एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,लेन डिपार्चर वार्निंग, कॉलिजन वार्निंग के साथ पूरा ऑटो-ब्रेक ताकि पैदलयात्री, साइकिल सवार, अन्य वाहन और बड़े जंतुओं को टक्कर मारने का खतरा नहीं रहे, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ, पार्क पायलट एसिस्ट।

यह कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन में सुपरचार्ज और टर्बोचार्ज दोनों का विकल्प है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत रखी गई है 1.25 करोड़ रुपये।

LIVE TV