भारत-नेपाल के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट -अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच – इंडो नेपाल सीमा एरिया में बढ़ रहे तस्करी और आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सीमा से सटे 3 जनपदों के अधिकारियों और नेपाल के आला अधिकारियों की एक अहम बैठक जनपद बहराइच के एसएसबी कैंप सभागार में की गई। इस दौरान दोनों देशों के सीमा से सटे तमाम अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

दोनों देशों की तरफ से लगातार बढ़ रही तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे से सहयोग देने का आश्वासन दिया। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेपाल के आला अधिकारियों सहित बलरामपुर, श्रावस्ती के डीएम और एसपी मौजूद रहे इस बैठक में आगामी उपचुनाव से संबंधित भी चर्चाएं की गई।

 

देवीपाटन मंडल की 3 जनपदें नेपाल सीमा से सटी हुई है इन जनपदों की सीमाओं से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर तस्करी की शिकायतें अधिकारियों को मिलती है जिसको लेकर सीमा सुरक्षा बल के जवान सहित इलाकाई पुलिस समय-समय पर सर्च अभियान भी चलाते हैं ।

सिर्फ आम जनता के लिए कानून! मंत्री और विधायक उड़ा रहे ट्राफिक नियमों की धज्जियां

वर्तमान समय में नेपाल सीमा से चायचाइनीज खाद्य पदार्थों की और मानव तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती है हालांकि सीमा पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तस्करी पर अंकुर जरूर लगाते हैं लेकिन इससे कड़ाई से अनुपालन करने हेतु बैठक में जोर दिया गया। नेपाल देश के बांके,नेपालगंज, सहित अन्य जनपद के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

LIVE TV